
baba bagheshwar dham sarkar aur sant asaram babu
बाबा बागेश्वर सरकार दरबार दिल्ली में हुआ दूसरे संत को ले के हंगामा – जाने पूरा मामला क्या है -baba bageshwar dham darbar

बाबा बागेश्वर के दरबार में हुआ हंगामा दूसरे संत को लेकर हुई नारेबाजी
जाने क्या है पूरा मामला
जैसा कि आप सब जानते हैं कि 7 और 8 जुलाई को बाबा बागेश्वर का दिल्ली में भव्य दरबार लगा हुआ है 7 तारीख को जी दरबार लगा और 8 तारीख को दिव्य सत्संग का कार्यक्रम रखा गया
तभी अचानक बाहर कुछ लोगों ने संत श्री आसाराम बापू जी का परचा बाँटने लगे और उनके बारे में उनकी महिमा गाने लगे इसको लेकर स्थानीय लोगों में और जो बाहर से आए भक्त थे वह आक्रोषित हो गए

और आसाराम के समर्थकों के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया और उन्होंने बोला कि यहां से चले जाओ
उसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और उसके बाद आसाराम के जोशीले चपाती थे वह वहां से चले गए
उसके बाद जय श्री राम जय जगदी नारों का सिलसिला शुरू हुआ
सभी संतो का सम्मान होना चाहिए
नारों के साथ बाबा बागेश्वर और जितेंद्र शास्त्री की महिमा का गुणगान किया गया

एक अनुमान के तहत करीब 10 लाख लोगों ने बाबा बागेश्वर के जी के दरबार को देखा अंदर पंडाल के और पंडाल के बाहर भी करीब और लाखों लोग ऐसे ही खड़े रहे उनकी आवाज सुनकर अपने आपको धन्य करते रहे
बाबा बागेश्वर कहीं ना कहीं सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं और बहुत ही उत्तम काम कर रहे हैं जय श्री राम
आप सब दोस्तों का क्या कहना है बाबा का बागेश्वर के समर्थकों ने और आसाराम के समर्थकों ने जब नोकझोंक हुई उसके बारे में आप सब क्या कहना चाहते हैं कृपया कमेंट में बताएं
यहां पर यह मैं कंफर्म कर दो बाबा बागेश्वर की तरफ से कोई भी तरह का विरोध नहीं किया गया आसाराम जी का लेकिन बाहर स्थानीय लोगों के बीच का यह मामला था
इसलिए इसमें बाबा बागेश्वर की कोई गलती नहीं है
