
भोजपुरी की चर्चित स्टेज शो परफॉर्मर एंड सिंगर 'निशा उपाध्याय' को लगी गोली
निशा उपाध्याय को लगी गोली – भोजपुरी की चर्चित स्टेज शो परफॉर्मर एंड सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली – जाने पूरी खबर तुरंत

30 मई की देर रात महाराजगंज अनुमंडल के जनता बाजार में आयोजित भोजपुरी स्टेज शो के दौरान भोजपुरी की चर्चित गायिका निशा उपाध्याय के पैर में गोली लग गई।

पेशेंस को द्वारा की जा रही है फायरिंग के दौरान गोली निशा उपाध्याय के जांघ में लगी उन्हें आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सकों के पास ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया पटना के नायक हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन करके गोली निकाल दी ह।
स्थानीय थाने में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मामले को दबाने के हाई लेवल प्रयास किया जा रहा है