सनातन प्रतिक संगोल की स्थापना के साथ ही शुरू हुआ भव्य नए संसद भवन का शुभारम्भ

आज प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की उद्घाटन समारोह में दिब्य संगोल की वैदिक मंत्रोचार के साथ लोकसभा स्पीकर ओम विड़ला के साथ संगोल को स्पीकर के आसान के पास स्थापित किया।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हुई सरधार्म प्रार्थना

-विपक्ष ने किया नए संसद का बहिष्कार
जाने संगोल के बारे में –
- सेंगोल एक तमिल शब्द है इसका अर्थ सम्पदा से जोड़ा जाता है
- आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी ने जो लक्ष्य तय किए थे उसमें हमारी एकता परंपराओं का सम्मान करना भी शामिल है
- 14 अगस्त 1947 की रात को एक अनूठी घटना हुई जिसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है सेंगोल सौंप कर ही अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण किया गया था सैंगोल का अर्थ संपदा से संपन्न संपन्न होता है इसे सत्ता का प्रतीक माना जाता है.

- नए संसद भवन में इसे सुनकर के ठीक बगल में स्थापित किया गया है इसके सिर्फ पर नंदी की मूर्ति है इसे आप आजादी के प्रतीक के रूप में भी समझ सकते हैं
