
भोजपुरी सिनेमा में अपने नाम से नहीं काम से जाने जाते हैं निर्माता नंदलाल आर पांडे

मनोरंजन | भोजपुरी में जब भी फिल्म निर्माता का नाम आता है तो लोग दो या तीन फिल्म निर्माताओं को ही जानते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे फिल्म निर्माता के बारे में बताएंगे जिसे लोग उनके नाम से नहीं काम से जानते हैं. और वह किसी पहचान के तो भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट अंडर टैलेंटेड निर्माता नंदलाल आर पांडे जोकि इस समय कई पिक्चरों की शूटिंग एक साथ कर रहे हैं

कई सारी पिक्चर बनाने के लिए फिल्म निर्माता नंदलाल फार पांडे को लोग जानते हैं
बात करे निर्माता नंदलाल आर पांडे के फिल्मी सफ़र की तो पांडे ने भोजपुरी में एक से एक बढ़कर पारिवारिक पिक्चर और अन्य हिट पिक्चरों को दिया है इन में फिल्म ‘;प्रेम रोगी’ और ‘प्रेम की पूजा’ जैसे मल्टी ब्लास्टर फिल्म प्रमुख है