सिसवा विधानसभा के बीएसपी प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह के धुआंधार चुनावी प्रचार से माहौल हुआ गरम क्षेत्र में चर्चा का विषय
भाजपा से टिकट ना मिलने की वजह से बीएसपी का दामन थामने वाले युवा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंहउर्फ़ धीरू भैया पिछले विगत 3 दिनों से धुआंधार चुनावी प्रचार में लगे हैं. लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है.

प्रथम चरण में सिसवा नगर पालिका में पैदल नगर भ्रमण किया और लोगों से आशीर्वाद एवं समर्थन मांगा इसी क्रम में मिठौरा चौराहा, ठूठीबारी, निचलौल एवं अन्य ग्रामो मे जनसंपर्क अभियान किया एवं लोगों से समर्थन मांगा. क्षेत्र में धीरेन्द्र प्रताप सिंह की बेदाग और साफ-सुथरी छवि लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है. सपा के डमी कैंडिडेट और भाजपा के वर्तमान विधायक की गिरी लोकप्रियता के बीच जनता धीरेन्द्र प्रताप सिंह को अपना विकल्प मान कर चल रही है जिससे और आने वाले दिनों में और भी समर्थन मिलने की उम्मीद है.
बहरहाल यह वक्त बताएगा कि 3 मार्च को किसके नाम की वोटिंग में धूम रहती है
https://fb.watch/ba556RYuVR/
I must thank you for the efforts youve put in penning this site. I am hoping to check out the same high-grade blog posts by you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has motivated me to get my very own blog now 😉