खेसारीलाल यादव के साथ जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आयेंगी जोया खान
अभिनेता आनंद ओझा से उनके फिल्म माही के सेट पर मिलने आए आगरा के सिटी एस.पी ’आई.पी.एस रोहन पी बोत्रे’, हर संभव मदद का दिया भरोसा

आगरा। आगरा में इन दिनों निर्देशक चंद्र पंत निर्देशित व अभिनेता आनंद ओझा स्टारर फिल्म माही की शूटिंग जोर शोर से चल रही है l जहां आनंद ओझा अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिए हैं। इसी ख़बर को सुन आगरा के सिटी एस.पी ’आईपीएस रोहन पी बोत्रे’ अपने आप को रोक न सके और अभिनेता आनंद ओझा से मिलने उनके सेट पर जा पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात अभिनेता आनंद ओझा, निर्देशक चंद्र पंत, गजनी फेम सुपरस्टार प्रदीप रावत जी, पीआरओ आर्यन पांडे समेत फ़िल्म के सभी सदस्यों से हुई। सेट पर अभिनेता आनंद ओझा की दमदार अभिनय को देख गदगद हुए सिटी एस.पी ’आईपीएस रोहन पी बोत्रे’ । आप सभी को बता देना चाहता हूं की अभिनेता आनंद ओझा बतौर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आगरा में अपनी सेवा दे रहे हैं। ’आईपीएस रोहन पी बोत्रे’ ने जाते जाते निर्देशक चंद्र पंत को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है क्युकी ’आईपीएस रोहन पी बोत्रे’ की माने तो आंनद अपने अभिनय से न सिर्फ भोजपुरी को बल्कि पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को गर्व करने का मौका दे रहे हैं।

निर्माता अरूण कुमार मिश्रा निर्मित व निर्देशक ‘चन्द्र पंत’ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा के साथ नीता धूंगाना , संजय पाण्डेय, अयाज खान, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट,हर्षित श्रीवास्तव, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, अरूण मिश्रा ,नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमरकर व गजनी फेम प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में होंगे। फ़िल्म में को – प्रोड्यूसर आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय ,कार्यकारी निर्माता रितेश वंदना श्रीवास्तव हैं। एक्शन ’चंद्र पंत’ डीओपी नेपाल के स्टार डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ ‘आर्यन पांडे’ (Aryan Pandey Pro) हैं। गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामीछाने होंगे। कास्टिंग मिथिलेश तिवारी का है।
Pic click by Uday Rathia Shiva Singh Rajput